पंडोगा बैरियर पर 7 लाख रुपयो की 10 किलो चांदी पकड़ी, वसूला जुर्माना

punjabkesari.in Monday, Jul 05, 2021 - 01:11 PM (IST)

हरोली (संजीव दत्ता) : राज्य कर व आबकारी विभाग ने बीती रात पंडोगा में 7 लाख रुपयो की कीमत की चांदी पकड़ी है। जिस पर 42000 रुपए बतौर जुर्माना व टैक्स वसूला गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम पंडोगा स्थित राज्य कर व आबकारी विभाग की चैक पोस्ट पर जब निरीक्षक प्रदीप ठाकुर अपनी टीम सहित वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। तभी पंजाब के जिला होशियारपुर की ओर से आ रही कार को जब शक के आधार पर रोककर चैक किया गया तो कार चालक की सीट के नीचे से एक बड़ा पैकेट मिला।

पैकेट को जब निकाला गया तो उसमें शुद्ध चांदी के छोटे छोटे टुकड़े बरामद किए गए। चांदी के टुकड़े अखबार में लपेटने के बाद ऊपर से टेप लपेटी हुई थी। मौके पर से बरामद किए चांदी के टुकड़ों के बारे में जब कार चालक से संबंधित बिल एवं दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया तो वह असमर्थ रहा। जिस पर मौके पर तैनात अधिकारी प्रदीप ठाकुर ने तत्काल इसकी सूचना उप आयुक्त ऊना कंवर शाहदेव कटोच व सहायक आयुक्त संजय शर्मा को दी। जिनसे दिशानिर्देश पाकर अधिकारी ने पकड़ी गई चांदी पर टैक्स व जुर्माने के रूप में 42000 रुपए लेकर सरकारी खजाने में जमा करवाए। 

इसकी पुष्टि करते हुए राज्य कर व आबकारी विभाग ऊना के उप आयुक्त कंवर शाहदेव कटोच ने बताया कि रविवार देर शाम होशियारपुर की ओर से आ रहे कार चालक की सीट के नीचे से शुद्ध चांदी के टुकड़े बरामद किए गए। जिनका वजन 10 किलो व कीमत 7 लाख रुपए थी। उन्होंने बताया कि चांदी ले जा रहा कार चालक उससे संबंधित जरूरी कागजात व दस्तावेज नहीं दिखा सका। जिसके चलते उस व्यक्ति से चांदी पर 42000 रुपए बतौर जुर्माना व टैक्स वसूलकर सरकारी राजस्व में जमा करवाया गया है। कंवर शाहदेव कटोच ने लोगो से अपील की कि वह सोने व चांदी सहित अन्य सामान की खरीद पर बिल जरूर लें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News