डाकघर में FD करवाने आए व्यक्ति के थैले से 1 लाख रुपए चोरी, Police जांच में जुटी

punjabkesari.in Saturday, Sep 11, 2021 - 12:18 AM (IST)

मारंडा (पवनेश): मारंडा डाकघर में पैसा जमा करवाने आए एक व्यक्ति के थैले से एक लाख रुपए चोरी हो गए। मामला शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार खलेट निवासी लाल चंद मारंडा डाकघर में एक लाख रुपए की एफडी करवाने के लिए आया था। डाकघर के एजैंट ने उसे पैन कार्ड की फोटोस्टेट करवाने के लिए कहा तो उसने डाकघर के सामने एक दुकान से फोटोस्टेट करवाई और वापस आ गया। जब उसने अपने थैले को चैक किया तो उसमें रखे एक लाख रुपए गायब थे। जब उसने अपना थैले को ध्यान से देखा तो किसी शातिर ने बड़ी सफाई से थैले को काट दिया था और रुपए उड़ा लिए थे।

इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भवारना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति के बयान कलमबद्ध कर आगामी कार्रवाई शुरू की। गौरतलब है कि लगभग 2 महीने पहले 28 जून को शातिरों ने डाकघर के साथ लगते पीएनबी बैंक से रुपए निकालकर ले जा रही महिला से 80 हजार रुपए लूट लिए थे। मारंडा डाकघर और पीएनबी बैंक दोनों ही साथ-साथ हैं और इसके सामने रोटरी नेत्र चिकित्सालय है, जिससे इस स्थान पर काफी भीड़ रहती है और शातिर यहां लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News