कुल्लू जिला में 15 दिन में पहुंचे 1 लाख 34 हजार 032 पर्यटक: कृष्ण चंद

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 05:50 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में सबसे ज्यादा नुकसान पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को हुआ है। ऐसे में प्रदेश सरकार के राजस्व को भी नुकसान हुआ है। कुल्लू जिला में इस वर्ष जनवरी से लेकर जून तक 7 लाख 79 हजार 371 पर्यटक आए है। इसके अलावा 15 जुलाई तक में 1 लाख 34 हजार 32 पर्यटक घूमने के लिए आए है। पिछले सालों की मुताबिक यह संख्या बहुत कम है जिससे जनवरी से लेकर जून तक 21 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही। जबकि 15 जुलाई तक ऑक्यूपेंसी 25 प्रतिशत पहुंच गई है। बरसात के कारण कुल्लू जिला में पर्यटक की संख्या कम हो गई है ऐसे में पर्यटन विभाग द्वारा एडवेंचर रूल्स के मुताबिक 15 जुलाई से 15 सिंतबर तक सभी प्रकार की एडवेंचर गतिविधियां स्थगित कर दी है। 

पर्यटन विकास अधिकारी कुल्लू कृष्ण चंद ने बताया कि कुल्लू जिला में जनवरी से जून तक 7 लाख  79 हजार 371 पर्यटक जिला के विभिन्न क्षेत्रों में घूमने के लिए आए है और 1 जुलाई से 15 जुलाई तक 1 लाख 34 हजार 32 पर्यटक पहुंचे है। उन्होंने कहा कि बरसात के चलते हर साल मिसलिनियम एडवेंचर रूल्स के मुताविक 15  जुलाई से 15 सिंतबर तक सभी प्रकार की एडवेंचर गतिविधियां बंद कर दी गई है। उन्होंने कहाकि बरसात के कारण नदी नालों उफान पर बहते है जिससे पर्यटकों व आमजनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एडवेंचर गतिविधियां को स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों को कोरोना महामारी से बचाव को लेकर पंफलेट बांट कर जागरूक किया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News