जरी में एक करियाना की दुकान से 1 किलो चरस बरामद, दुकानदार गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Aug 01, 2021 - 12:28 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : कुल्लू पुलिस ने शाम के समय जरी पुलिस चैकी के अंतर्गत जरी क्षेत्र मे पेट्रोलिंग के लिए मौजूद थी, तो एक  खुफिया सूचना मिलने पर टीम ने शॉट एरिया में स्थित एक करियाना की दुकान पर रेड की। चेकिंग के दौरान दुकान चलाने वाले व्यक्ति से काउंटर के अंदर रखे एक केरी बैग से एक किलो चरस बरामद की गई है। आरोपी ने यह चरस किससे खरीद की और किसको बेचने की तैयारी में था इसके बारे में आरोपी से पूछताछ चल रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज पेश अदालत करके आरोपी का रिमांड हासिल किया जा रहा है। आरोपी की पहचान प्रकाश चंद्र सूद पुत्र तीखु राम सूद,गांव शॉट डाकघर जलुग्राम ,तहसील भुंतर जिला कुल्लू ,उम्र 68वर्ष के रूप में हुई है। इसकी पुष्टि कुल्लू एच.पी गुरुदेव शर्मा ने की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News