मंडी के बल्ह में 1 करोड़ की हेरोइन पकड़ी

punjabkesari.in Monday, Dec 21, 2020 - 11:39 AM (IST)

मंडी/नेरचौक (ब्यूरो/हरीश) : नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ नगी है। पुलिस ने अंबाला के युवकों से अब तक कि 365 ग्राम हेरोइन की सबसे बड़ी खेप बरामद की है। अंबाला से आल्टो कार में मंडी आ रहे दो युवकों से यह खेप बरामद हुई है। फोरलेन पर नाके के दौरान जब इनकों रोका गया तो दोनों तलाशी के दौरान घबरा गए। तलाशी में गाड़ी में एक बैग में रखी 365 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है। इससे दो सप्ताह पूर्व हमीरपुर में 320 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई थी। डीजीपी संजय कुंडू ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अंतराराष्ट्रीय बाजार में एक किलो हेरोइन की कीमत करीब 7 करोड़ है। हिमाचल में पकड़ी गए इस मादक द्रव्य पदार्थ की कीमत पुलिस ने 1 करोड़ आंकी गई है। इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व डीजीपी ने पुलिस को बधाई दी है। उन्होंने बधाई संदेश में कहा कि प़ुलिस की इस उपलब्धि से मादक द्रव्य पदार्थों के तस्करों के हौसले पस्त होंगे। उधर, आईजी कानून व्यवस्था डीके यादव ने कहा कि पुलिस तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News