बस में लावारिस बैग से 0.92 ग्राम चरस बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Dec 15, 2020 - 05:38 PM (IST)

तुनुहट्टी(संजय):पुलिस चौकी बकलोह के पुलिस दल ने नाकाबंदी के दौरान 0.92 ग्राम चरस बरामद की है।सोमवार को दोपहर तकरीबन तीन बजे बकलोह चौकी प्रभारी रमेश कुमार ने अपने पुलिस दल के साथ पठानकोट-चम्बा मार्ग दुंडियारा बंगला के पास नाकाबंदी की हुई थी और आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान एक बस भरमौर से पठानकोट के लिए जा रही थी। उक्त बस को जब जांच के लिए रुकवाया गया। बस में रखे गए समान की जब तलाशी ली गई तो बस की सीट के ऊपर बने कैरियर में एक पि_ू बैग की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर 0.92 ग्राम चरस बरामद की गई। पूछताछ करने पर बरामद पि_ू बैग का कोई भी मालिक नहीं पाया गया। इस नपर पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर थाना चुवाड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी जांच पड़ताल जारी है । मामले की पुष्टि डी.एस.पी. डल्हौजी विशाल वर्मा ने की है।