जब मंगेतर को शादी का लारा लगाना पड़ा महंगा

punjabkesari.in Friday, May 20, 2016 - 01:43 PM (IST)

नादौन: हिमाचल प्रदेश में शादी का लंबा लारा लगाना एक युवक को काफी महंगा पड़ा तथा मंगेतर के परिजनों ने युवक की खूब धुनाई की। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार यू.पी. का रहने वाला एक युवक नादौन में एक दुकान पर काम करता है तथा पिछले दिनों जब वह घर गया था तो उसकी शादी वहां की एक लड़की से तय की गई थी परंतु युवक सगाई के बाद शादी के लिए मंगेतर के परिजनों को लारे लगाने लगा।

युवक की हरकतों से परेशान लड़की के परिजन लड़की सहित उसको ढूंढते हुए बुधवार रात को नादौन पहुंच गए तथा युवक को कमरे से जबरदस्ती बाहर ले जाकर उसकी पिटाई करने लगे। लड़की के परिजनों ने युवक की जमकर धुनाई की। इतने में युवक के मालिक को युवक को अगवा करने की बात का पता चला तथा वह कुछ लोगों को साथ लेकर युवक को ढूंढने निकल पड़ा

इतने में उन्हें युवक को पीटते हुए लड़की के परिजन मिल गए। उन्होंने युवक को उनके चंगुल से छुड़ाया तथा लड़की के परिजनों की जमकर धुनाई कर डाली। बाद में पुलिस में मामला जाने पर मामले की हकीकत सामने आई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लड़की के परिजन युवक को अपने साथ ले गए। गलतफहमी के कारण घटित हुई इस मामले की हर ओर चर्चा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News