Chamba: शादी में गए युवक के साथ घटी यह घटना, जानिए मामला

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 11:53 AM (IST)

चम्बा (रणवीर): विकास खंड चम्बा के भड़ियां कोठी में सड़क किनारे पार्क की गई बाइक चोरी हो गई है। बाइक मालिक को बाइक चोरी होने की जानकारी सुबह मिली जब वह सुबह सड़क पर पहुंचा। बाइक मालिक काकू ने पुलिस चौकी सुलतानपुर में बाइक चोरी होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के यहां बाइक लेकर शादी समारोह में गया हुआ था। इस दौरान उसने अपनी बाइक सड़क के किनारे पार्क की थी। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह हर जगह बाइक खोजने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अपने स्तर पर आसपास के दुकानों में लगाए गए सीसीटीवी की भी जांच की गई, लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चल पाया है। बाइक चोरी होने से पहले उसने बाइक के कागजात भी बाइक में ही रखे थे।

ऐसे में लिखित तौर पर बिना आरसी के ही शिकायत दर्ज करवा दी है, ताकि पुलिस मंगला, ओबड़ी, गेट, खजियार की तरफ लगाए गए सीसीटीवी में जांच करके उसकी बाइक का पता लगा पाए।  हालांकि लोगों का कहना है कि रविवार शाम 6 बजे तक उन्होंने बाइक को सड़क किनारे देखा था, लेकिन उसके बाद बाइक सड़क पर नहीं थी। उधर, एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि बाइक चोरी की शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। पुलिस की टीम चौक चौराहे पर लगाए गए सीसीटीवी की निगरानी करेगी जिससे बाइक को चोरी करने वाले को बाइक समेत हिरासत में लिया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News