Solan: शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, गर्भवती होने पर किया ब्लैकमेल, गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 10:37 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। सोलन महिला थाना में एक युवती की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और बाद में ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज हुआ है। यह शिकायत पहले पंजाब के मटौर थाना में दी गई थी, जहां से इसे जीरो एफआईआर के रूप में सोलन ट्रांसफर किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता की सोशल मीडिया पर वर्ष 2023 में चंबा निवासी मुकुल नामक युवक से जान-पहचान हुई थी। बातचीत बढ़ने पर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और शादी करने का वादा भी हुआ। इसी विश्वास के आधार पर मुकुल ने युवती को सोलन के देऊंघाट स्थित अपने किराए के कमरे में मिलने बुलाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़िता ने बताया कि नवंबर 2024 में वह गर्भवती हो गई, जिसकी जानकारी उसने मुकुल को दी। लेकिन मुकुल ने बच्चा स्वीकारने से साफ इनकार कर दिया और इसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करने और धमकाने लगा।
थाना महिला पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मुकुल को देऊंघाट से गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है और पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी से भी निजी जानकारी साझा करने से पहले सतर्क रहें और किसी भी तरह के धोखे से बचने के लिए पूरी सतर्कता बरतें।