अंग्रेजों के जमाने की बनी हमीरपुर तहसील का हुआ सौंदर्यीकरण

punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2015 - 12:27 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर सिंह): अंग्रेजों के जमाने की बनी हमीरपुर तहसील का सौंदर्यीकरण होने के बाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि उपायुक्त हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने शिरकत की और अर्जनबीसों के लिए बनाए गए नए शैड का भी लोकार्पण किया।


उपायुक्त ने कहा कि 1888 में बनी तहसील काफी समय से खस्ताहाल में थी और इसकी हालत को सुधारने के लिए जिला प्रशासन ने एक साल से काम चलाया हुआ था। इस अवसर पर एसडीएम चांद प्रकाश शर्मा, तहसीलदार राजीव कुमार, ईओ हमीरपुर विजय कुमार शर्मा भी मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News