सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने वालों पर हो कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2016 - 01:00 AM (IST)

स्वारघाट: प्रदेश भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश के संगठन मंत्री पवन राणा की अध्यक्षता में वन विभाग के जन चेतना एवं प्रशिक्षण केंद्र स्वारघाट आयोजित की गई। इस बैठक में हाल ही में भारतीय सेना द्वारा किए गए सफल सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांग रहे नेताओं के विरोध में प्रस्ताव पास कर उनके खिलाफ  उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक का प्रथम उदाहरण विश्व में भारत देश ने ही दिया था।


पवन राणा ने  कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में मिशन 50 प्लस के लिए हर कार्यकत्र्ता को अभी से कमर कसनी होगी। इस बैठक में नयनादेवी के विधायक रणधीर शर्मा, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ कार्यकारिणी के अध्यक्ष कैप्टन तुलसी राम डोगरा, कार्यकारिणी सदस्य प्रीतम सिंह, कृष्ण पाल धीमान, सुभाष राणा और जिला के सभी संयोजकों सहित जिला महामंत्री राम कुमार और मंडलाध्यक्ष चौधरी राम ठाकुर उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News