दगडाहण में मारा 8 फुट लंबा अजगर

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2016 - 06:20 PM (IST)

स्वारघाट : विकास खंड स्वारघाट के तहत आने वाली ग्राम पंचायत टाली के गांव दगडाहण में एक अजगर ने कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मचा दी थी जिसे मार कर ग्रामीणों ने राहत पहुंचाई है। जानकारी के अनुसार टाली पंचायत के पूर्व प्रधान देवी राम की पुत्रवधू नीलम अपने खेतों में घास काट रही थी। थोड़ी देर बाद नीलम ने घास में से कुछ सरसराहट की आवाज सुनी जिसे नीलम ने जब ध्यान से देखा तो वह सन्न रह गई कि एक करीब 8 फुट लंबा अजगर घास में सुस्ता रहा था। डर के मारे नीलम अपनी दराटी व घास को वहीं छोड़ घर की ओर भागी तथा सारी बात परिजनों को बताई।


थोड़ी देर बाद जब परिजन ग्रामीणों को लेकर मौके पर पहुंचे तो पाया कि अजगर का पेट फूला हुआ था जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अजगर अपनी भूख शांत करके उसे पचाने हेतु धूप में सुस्ता रहा था। अजगर के करीब जाने की हिम्मत न जुटा पाने के कारण ग्रामीणों ने गांव के ही बंदूकधारियों कर्मदीन व भाग सिंह को सारे मामले की जानकारी दी। थोड़ी देर बाद कर्मदीन व भाग सिंह अपनी लाइसैंसशुदा बंदूकें लेकर मौके पर पहुंचे तथा गोली मारकर अजगर को मौत की नींद सुला दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News