हाईकमान के बुलावे पर दिल्ली रवाना हुए शांता

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2017 - 09:23 PM (IST)

पालमपुर: भाजपा की परिवर्तन रथयात्रा की शुरूआत कर शांता कुमार दिल्ली के लिए रवाना हो गए। भाजपा हाईकमान के निर्देशों के पश्चात शांता कुमार दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। केंद्रीय नेतृत्व द्वारा राष्ट्रपति चुनाव के दृष्टिगत शांता कुमार को दिल्ली आने को कहा गया था जिसके पश्चात शांता कुमार ने बैजनाथ से आरंभ होने वाली भाजपा की परिवर्तन रथयात्रा की औपचारिक शुरूआत की तथा शिव मंदिर बैजनाथ से आरंभ होने वाली इस रथयात्रा में वह मेला मैदान तक शामिल भी रहे जिसके पश्चात केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक के साथ हवाई मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

मंगल पांडेय को सौंपा रथयात्रा का उत्तरदायित्व
बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव में प्रस्तावक के रूप में शांता कुमार को हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है। यही नहीं, शांता कुमार 29 व 30 जून को तथा 1 जुलाई को भी पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार दिल्ली में ही रहेंगे। उनकी अनुपस्थिति में परिवर्तन रथयात्रा को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश भाजपा प्रभारी मंगल पांडेय को उत्तरदायित्व सौंपा गया है। इसी कड़ी में मंगल पांडेय रविवार बाद दोपहर पालमपुर पहुंच गए तथा वह सोमवार से परिवर्तन रथयात्रा के दूसरे दिन चढियार से यात्रा में शामिल होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News