कोटखाई केस में संदिग्ध ईशान का CM को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 01:06 PM (IST)

शिमला: कोटखाई गैंगरेप एंड मर्डर मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। इस मामले में संदिग्ध चल रहे ईशान चौहान ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को एक पत्र लिखकर अपनी बेगुनाही का सबूत दिया है। बताया जाता है कि यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उसने इस पत्र में लिखा है कि वो किसी अमीर घर का बेटा नहीं है और न ही उसके पास कोई बैंक बैलेंस है। उसके पास जो जमीन है, वो बैंक में गिरवी पड़ी है। कोई उसकी पहचान भी नहीं है। उसने कहा कि उसका कसूर सिर्फ इतना है, उसने इस मामले में गिरफ्तार आशीष चैहान का फोन सुना था। वो उसके गांव का रहने वाला है, इसलिए फोन सुनना गलत नहीं है। उसे यह भी नहीं पता की आशीष का कसूर है कि नहीं।


जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बात भी कही
उसने मुख्यमंत्री से मांग की है कि सरकार उसकी सीबीआई जांच करवा ले। उसने कहा कि पुलिस ने उनका डीएनए टैस्ट करवाया है और टीथ एक्सप्रेशन लिए है। पंजाब केसरी ने इस बात की पुष्टि की है। अभी यह भी पता नहीं चला है कि यह पत्र उसने लिखा भी है या नहीं। पुलिस इसकी जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि ईशान वहीं लड़का है, जिसका 11 जुलाई को गैंगरेप और हत्या मामले में फोटो वायरल हुआ था और शनिवार 15 जुलाई को पुलिस ने हिरासत में लेकर रिपन अस्पताल में मेडिकल करवाया था। इतना ही नहीं उसने जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बात भी कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News