चुनाव में हार के बाद जीएस बाली का पहला इंटरव्यू, खुलकर कही दिल की बात (Video)

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2018 - 10:09 AM (IST)

कांगड़ा: कांग्रेस नेता और पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कांग्रेस के कुछ नेताओं की हठधर्मिता को विस चुनाव में पार्टी की हार का कारण बताया है। पंजाब केसरी से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा कि जब अहम हावी हो जाता है तो नुकसान होता है। किसी का नाम लिए बिना बाली ने कहा कि मंडी में सुखराम को मंच पर आने से रोका गया और कांगड़ा के नेताओं के बीच टकराव रहा। इसीलिए कांग्रेस को चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस बात का आकलन करना चाहिए कि बड़े-बड़े नेता, इतने बड़े-बड़े अंतर से क्यों हारे। सरकार ने विकास के काम तो बहुत किए फिर ऐसा क्या हुआ कि लोगों ने कांग्रेस को नकार दिया।


बाली ने कहा कि कहीं पर सरकार और संगठन का तालमेल बिगड़ गया और कहीं पर नेताओं के बीच अहम की लड़ाई रही। नगरोटा बगवां में अपनी हार के सवाल पर पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि लोग जल्दी में थे। ऐसा संभव नहीं है कि एक ही बार में 10-20 हजार लोगों को नौकरी मिल जाए। मैंने बेरोजगारी भत्ते के लिए अपनी ही सरकार से लंबी लड़ाई लड़ी मगर फॉर्म बहुत ही जटिल जारी किया गया। कैबिनेट ने एक साधारण फॉर्म को मंजूरी दी थी लेकिन मुझे इस बात का अंदाजा नहीं है कि ऐसा कठिन फॉर्म क्यों जारी किया। इस फॉर्म की वजह से ही बहुत कम युवा बेरोजगारी भत्ते का लाभ ले पाए। 


कांग्रेस अपनी उपलब्धियां दिखाने में नाकाम रही
जीएस बाली ने कहा कि सरकार की उपलब्धियां लोगों तक नहीं पहुंच पाई। परिवहन विभाग में ही बहुत काम हुआ मगर इस बात को चुनाव में ठीक ढंग से पेश नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि मुझे इसकी वजह पता नहीं है। 


चुनाव में आरएसएस का काम उम्दा
पूर्व परिवहन मंत्री ने कहा कि विस चुनाव में आरएसएस ने बहुत ही उम्दा काम किया है। कांग्रेस को एक बात समझ लेनी चाहिए कि भाजपा का मुकाबला करने से पहले आरएसएस से मुकाबला बेहद आवश्यक है। विस चुनाव में आरएसएस का मैनेजमेंट बहुत बढ़िया था। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरएसएस के साथ मिलकर जमीन पर बहुत बढ़िया काम किया। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इस चुनौती के लिए कांग्रेस को तैयार रहना होगा। 


ट्रांसपोर्ट माफिया से समय पर निपटूंगा
जीएस बाली ने कहा कि ट्रांसपोर्ट माफिया किसी गलतफहमी में न रहे। समय आने पर उनके साथ अच्छी तरह से निपटूंगा। मैं थोड़ी देर के लिए पटरी से जरूर उतर गया हूं लेकिन फिर से ट्रैक पर वापस आ जाऊंगा। जो भी गैर कानूनी ढंग से बस चलाने की कोशिश करेगा, सबसे पहले मैं उसका विरोध करूंगा। 


कुछ गलत किया है तो एफआईआर कराएं
गैर जरूरी बसों की खरीद के सवाल पर बाली ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। अगर वाकई ऐसा है तो परिवहन मंत्री मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं और मैं समयबद्ध जांच के लिए तैयार हूं। सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए बयानबाजी नहीं होनी चाहिए। मंत्री पहले तथ्यों की जानकारी ले लें फिर बात करें। 


लोकसभा चुनाव लड़ने पर पत्ते नहीं खोले
पूर्व परिवहन मंत्री ने लोकसभा चुनाव लड़ने पर पत्ते नहीं खोले। उन्होंने कहा कि मैं भविष्य की राजनीति नहीं करता हूं। मैं अभी आराम करना चाहता हूं। अपने परिवार, दोस्तों और बिजनेस को समय देना चाहता हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News