ऑनलाइन परमिशन के बिना अब नहीं निकाल सकेंगे चुनावी रैली

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2017 - 02:00 PM (IST)

हमीरपुर: हिमाचल विधानसभा चुनावों के लिए अब सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनावी रैली निकालने को ऑनलाइन अनुमति लेनी होगी। यह बात गुरुवार को हमीरपुर भवन में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रतन गौतम ने कही। दरअसल उनकी अध्यक्षता में समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा इस बार सुविधा वेब पोर्टल शुरू किया गया है। वहां उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए प्रतिनिधियों को किसी भी रैली, बैठकों के आयोजन इत्यादि के लिए निर्वाचन आयोग की ऑनलाइन अनुमति लेना जरूरी होगा। रतन गौतम ने कहा कि इस बार चुनावों में ईवीएम में वीवीपैट का प्रयोग किया जाएगा, जो मतदाता द्वारा डाले गए वोट की पुष्टि करेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News