ऑनलाइन इन्वैस्टमैंट के चक्कर में डल्हौजी के युवक ने गंवाए 8.55 लाख रुपए

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2024 - 07:35 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): टैलीग्राम एप पर ऑनलाइन इन्वैस्टमैंट के चक्कर में फंस कर चम्बा जिले के डल्हौजी के एक युवक ने साढ़े 8 लाख रुपए से अधिक की राशि गंवा दी। युवक ने फेसबुक पर महिला दोस्त की बातों में आकर राशि लगाई थी। इसमें पहली इन्वैस्टमैंट पर दोगुना राशि वापस मिली थी, जिसके झांसे में आकर युवक ने उक्त राशि गंवा दी। ठगी का अहसास होने के बाद युवक ने साइबर थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार डल्हौजी के युवक की फेसबुक पर महिला दोस्त थी जिसने उसे टैलीग्राम एप के माध्यम से इन्वैस्टमैंट करने की बात कही थी।

महिला ने बताया था कि वह भी ऑनलाइन इन्वैस्टमैंट कर अच्छा पैसा कमा रही है। महिला दोस्त की बातों में आकर युवक ने भी शुरूआत में 10 हजार रुपए की राशि ऑनलाइन इन्वैस्टमैंट में लगाई, जिसके बदले युवक को 23 हजार रुपए प्राप्त हुए। इसके बाद युवक ने 10 से 12 ट्रांजैक्शन में 855250 रुपए की राशि इन्वैस्ट की लेकिन पैसा वापस नहीं आया। युवक ने अपनी सेविंग की राशि ऑनलाइन एप पर इन्वैस्ट की थी। उधर, एएसपी साइबर थाना धर्मशाला प्रवीण धीमान ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News