PM मोदी के दौरे को लेकर CM वीरभद्र सिंह ने दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 10:46 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि वीरवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला आ रहे हैं, वह हमारे मेहमान हैं और हम मेहमानों से कुछ मांगते नहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी के कार्यक्रम और राजनीति के तौर पर शिमला आ रहे हैं, इसलिए हम उनसे कोई मांग नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव को लेकर पहले ही निर्णय हो गया है। चुनाव पार्टी सिंबल पर होंगे या नहीं, यह तो सरकारी निर्णय के हिसाब से ही होगा। बाकी इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।

भाजपा लगा रही झूठे आरोप
भाजपा सरकार द्वारा लगाए जा रहे आरोप कि चुनाव के चलते मुख्यमंत्री भारी शिलान्यास कर रहे हैं, उसको लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि भाजपा यह सब झूठे आरोप लगा रही है। हिमाचल की वर्तमान सरकार ने बहुत काम किया है। अगर जनता साथ देगी तो आगे भी काफी काम किए जाने बाकी हैं। हमने काम किए हंै, तभी शिलान्यास होते हैं। अगर काम नहीं किए जाते तो शिलान्यास कहां से होने थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News