युवक की मौत के मामले में केस दर्ज

punjabkesari.in Friday, May 06, 2016 - 08:47 PM (IST)

ऊना : जिला मुख्यालय के निकट पड़ते गांव में युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया है। 19 वर्षीय युवक सुमित उर्फ नौनी की मौत जहर निगलने से हुई थी। इस मामले में अब पुलिस ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

 

शुक्रवार सुबह गांव कुठारखुर्द से काफी तादाद में लोग पुलिस थाना में पहुंचे और कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। ग्रामीणों एवं युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि सुमित को यह कदम उठाने पर मजबूर किया गया। आरोप लगाया कि उसके साथ न केवल गाली-गलौच की गई बल्कि उसके साथ हाथापाई भी की गई। सार्वजनिक तौर पर बेइज्जती महसूस करने पर युवक ने ऐसा कदम उठाया है। पुलिस तमाम आरोपों की सच्चाई जानने के लिए जांच में जुट गई है।

 

एसएचओ शेर सिंह ने माना कि आज कुठारखुर्द से ग्रामीण आए थे। युवक के परिजनों ने इस मामले में शिकायत पत्र सौंपा है। मामला धारा 306 के तहत दर्ज कर जांच की जा रही है।

 

एसपी अनुपम शर्मा ने कहा कि इस मामले में निष्पक्षता से जांच होगी। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर कार्रवाई कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News