पट्टा ब्राबरी में कृतिका तनवर ने नचाए लोग

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2015 - 12:59 AM (IST)

कुनिहार: पट्टा ब्राबरी में आयोजित पुरातन मां दुर्गा मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या इंडियन आइडल कृतिका तनवर के नाम रही। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि क्षेत्र के समाजसेवी बिशन दास ने शिरकत की व मेला कमेटी के प्रधान श्रीराम कौशल व आयोजकों द्वारा मुख्यातिथि के आगमन पर उन्हें स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।

 

सांस्कृतिक संध्या का आगाज कृतिका तनवर ने ‘मैं तैनूं समझावां’ गीत से किया। तत्पश्चात तनवर ने ‘कजरा-रे’ व ‘तूने मारी एंट्रिया रे आदि हिन्दी गानों की प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी, वहीं इस अवसर पर गायक नीरज तनवर ने ‘शिव कैलाशों के वासी’ व ‘गुलाबी आंखें जो तेरी देखी’ आदि गीतों से सांस्कृतिक संध्या में चार चांद लगा दिए व अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मेला समिति के पदाधिकारी सहित सुखराम, देविन्द्र कश्यप, हरीश, नरेश, अमर दास, राजू व सेवंत कोशल सहित क्षेत्र के काफी संख्या में गण्यमान्य लोग मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News