तंबाकू विक्रेताओं ने सीएम से की लाइसैंस अनिवार्य न करने की मांग

punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2016 - 12:24 AM (IST)

शिमला: प्रदेश के तंबाकू उत्पाद विक्रेताओं ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मांग की है कि विक्रेताओं के लिए लाइसैंस बनाने की नीति को न बनाया जाए। तंबाकूविक्रेताओं का कहना है कि हिमाचल सरकार ऐसा एक संशोधन लाने वाली है जिसके तहत पान, बीड़ी व सिगरेट विक्रेताओं को स्वास्थ्य विभाग से लाइसैंस लेना अनिवार्य होगा। 
 
विक्रेताओं ने सरकार से मांग की है कि ऐसा कुछ संशोधन न लाए जिससे कि उनकी रोजी-रोटी मुश्किल में पड़ जाए क्योंकि वे यह व्यवसाय वर्षों से कर रहे हैं और अपना परिवार पाल रहे हैं। विक्रेताओं का कहना है कि लाइसैंस लाने से उत्पीडऩ बढ़ेगा। अगर सरकार नया कानून बनाती है तो विक्रेताओं की आजीविका पर बहुत प्रभाव पड़ेगा, इसलिए लाइसैंस की नीति को न बनाया जाए।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News