रोहन ठाकुर होंगे डीसी शिमला
punjabkesari.in Sunday, Feb 21, 2016 - 11:44 PM (IST)

शिमला: राज्य सरकार ने 4 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों में फेरबदल किया है जबकि 2 अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिन अधिकारियों के तबादलों में फेरबदल किया गया है उनके तबादला आदेश 17 फरवरी को जारी किए गए हैं। इनमें मुख्य रूप से शिमला, कुल्लू व हमीरपुर के डीसी शामिल हैं। इससे संबंधित अधिसूचना सरकार ने आज जारी की है। इसके तहत रोहन चंद ठाकुर को अब शिमला और यूनुस को जिला ऊना का डीसी लगाया गया है। इसके साथ ही हमीरपुर के डीसी पद की जिम्मेदारी मदन चौहान को सौंपी गई है जबकि ऊना के डीसी पद पर तैनात अभिषेक जैन का तबादला कर दिया गया है।
जारी अधिसूचना के अनुसार सरकार ने शिमला के डीसी रहे दिनेश मल्होत्रा को अब हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम का प्रबंध निदेशक लगाया है। पहले उन्हें सचिव एमपीपी एंड एनर्जी लगाया गया था जिसका ओवरआल कंट्रोल अतिरिक्त मुख्य सचिव तरुण श्रीधर के पास है। इसके साथ ही डीसी शिमला के पद पर स्थानांतरित चल रहे हंसराज चौहान को अब कुल्लू का डीसी लगाया गया है जबकि उनके स्थान पर डीसी शिमला के पद का कार्यभार रोहन चंद ठाकुर को सौंपा गया है जोकि अभी तक हमीरपुर के डीसी के पद पर तैनात थे। उधर, हमीरपुर के डीसी पद की जिम्मेदारी मदन चौहान को सौंपी गई है जिनका तबादला पहले निदेशक अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक मामले विभाग को किया गया था। मदन चौहान सोलन के डीसी रह चुके हैं।
इसी तरह ऊना के डीसी पद पर तैनात अभिषेक जैन का तबादला कर दिया गया है। नए आदेशों के तहत अब उन्हें श्रम आयुक्त एवं निदेशक श्रम एवं रोजगार का कार्यभार दिया गया है। वह उक्त पद से अमित कश्यप को भारमुक्त करेंगे। अमित कश्यप उद्योग विभाग के निदेशक हैं। सरकार ने कुल्लू जिला के लिए ट्रांसफर किए गए यूनुस को अब ऊना जिला का डीसी लगाया है। वह शिमला में एडीसी के पद पर तैनात थे और उन्हें डीसी के पद पर प्रमोशन दी गई है। मुख्य सचिव पी. मित्रा के कार्यालय से ये तबादला आदेश जारी किए गए हैं। गौर हो कि 17 फरवरी को सरकार ने कुछ प्रशासनिक अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए थे लेकिन सरकार ने 4 दिन बाद रविवार को पुन: तबादला आदेश जारी किए हैं।