उत्तर भारत की प्रसिद्ध श्रीखंड कैलाश यात्रा शुरू

punjabkesari.in Saturday, Jul 16, 2016 - 12:11 AM (IST)

आनी: उत्तर भारत की प्रसिद्ध श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा के लिए शुक्रवार को छड़ी यात्रा साधु संतों की अगुवाई में रवाना की गई श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम डा. सीएल चौहान ने श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया। छड़ी यात्रा समारोह मेें शामिल श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा आस्था से जुड़ी हुई है जिसमें देशभर के लोग शामिल होते हैं।

 

एसडीएम ने कहा कि पंचा दशनामी जूना अखाड़ा निरमंड एक तपोस्थली बन गई है जहां पर पूरे साल धार्मिक आयोजन होते हैं। देवी माता अंबिका व भगवान परशुराम की तपोस्थली निरमंड नगरी पूरे भारत में मशहूर है। श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा के लिए छड़ी यात्रा शुरू कर दी गई है इस यात्रा का बैस कैंप सिंघगाड है जहां पर श्रद्धालुओं का पंजीकरण किया जा रहा है। पहले दिन 500 यात्रियों का पंजीकरण व मैडीकल चैकअप किया गया। हर यात्री के लिए स्वास्थ्य सुविधा हर पड़ाव पर उपलब्ध है। पुलिस व होमगार्ड भी सेवाएं दे रहे हैं।

 

इस छड़ी यात्रा समारोह में एसडीएम डा. सीएल चौहान, एपीएमसी कुल्लू के अध्यक्ष यूपेन्द्रकांत मिश्रा, कुलवंत कश्यप, देवराज कश्यप, कारदार पुष्पेंद्र शर्मा, डीएसपी बलदेव ठाकुर, यात्रा प्रबंधक योगनन्द शर्मा, अशोक गिरि सहित देवी माता अम्बिका के कारदार व सदस्य श्रीखंड यात्रा कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

 

यह है यात्रा का रूट
इस स्थल तक पहुंचने के लिए मंडी से 70 किलोमीटर दूर भुंतर और वहां से 50 किलोमीटर तक आगे वर्शैनी तक पहुंचा जा सकता है। वहां से आगे 12 किलोमीटर की पैदल चढ़ाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News