Himachal: टांडा मेडिकल कॉलेज की ऐतिहासिक उपलब्धि, उत्तर भारत का सबसे छोटी उम्र का मरीज सुनने लगा आवाज

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 11:43 AM (IST)

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा के ईएनटी विभाग ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यहां महज 14 महीने के बच्चे की सफल कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी की गई है, जिसके बाद वह पहली बार आवाज सुन सका। उत्तर भारत में इतनी कम उम्र के बच्चे पर यह अब तक की पहली सफल सर्जरी मानी जा रही है।

यह सर्जरी कॉलेज में 9 से 11 जुलाई तक आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला "कॉक्लियर ब्रह्मोस" के दौरान की गई। इस कार्यशाला में देशभर से आए ईएनटी विशेषज्ञ और कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जन शामिल हुए थे। इस दाैरना कुल तीन मरीजों की सर्जरी की गई, जिनमें दो को द्विपक्षीय (दोनों कानों में) और एक को एक पक्षीय कॉक्लियर इम्प्लांट लगाया गया, लेकिन सबसे अहम सर्जरी 14 माह के उस मासूम की रही, जो अब तक दुनिया की आवाज से अंजान था।
PunjabKesari

इस उपलब्धि का श्रेय ईएनटी विभाग के प्रमुख डॉ. मुनीश सारोच और उनकी अनुभवी टीम को जाता है। कार्यशाला के दौरान लाइव सर्जरी, इंटरैक्टिव सत्र और केस डिस्कशन जैसे कई शैक्षणिक कार्यक्रम भी हुए, जिनसे युवा डॉक्टरों और पीजी छात्रों को काफी कुछ सीखने को मिला।

टांडा मेडिकल कॉलेज का ईएनटी विभाग पहले ही उन्नत ईएनटी देखभाल और सर्जिकल नवाचार में अपनी पहचान बना चुका है। इस तरह की सर्जरी न सिर्फ मेडिकल फील्ड के लिए मील का पत्थर है, बल्कि ऐसे बच्चों और उनके परिवारों के लिए भी नई आशा की किरण है, जो जन्म से ही सुनने की क्षमता से वंचित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News