बर्फ के बीच मनाली के कब्रिस्तान जाएंगी सनी लियोन, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर (PICS)
punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2016 - 10:00 AM (IST)

कुल्लू: फिल्मी दुनिया की बेबी डॉल सनी लियोन हिमाचल की खूबसूरत वादियों में जल्द ही नजर आएंगी। आपको बता दें कि सनी लियोनी एक खास काम से मनाली जा रही हैं। लेकिन वह हिमाचल की वादियां निहारने नहीं बल्कि एक कब्रिस्तान में ठहरने जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक सनी अगले हफ्ते तक मनाली पहुंचने वाली हैं। बर्फ से ढकी वादियों के बीच बने कब्रिस्तान में सनी करीब 10 दिन रुकेंगी। इसके लिए यहां खास इंतजाम भी किए गए हैं। दरअसल सनी लियोनी की नई फिल्म पैरानॉर्मल की मनाली में शूटिंग चल रही है।
फिल्म की शूटिंग को विदेशी टच देने के लिए ''स्टार होटल स्नोटच'' को भी पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है। इस हॉर्रर फिल्म में सनी मुख्य भूमिका में है। वहीं पिछले दिनों आसमान से बर्फ के फाहे न गिरने से सारी शूटिंग रद्द होती रही हैं। अब पहाड़ों के सफेद चादर ओढ़ते ही मिनी बॉलीवुड मनाली में शूटिंग यूनिटों का सूखा दूर हो गया है। ऐसे में सनी भी यहां आ रही है।
मनाली में इस फिल्म की शूटिंग के लिए एक होटल को बुक किया गया है। इसमें फिल्म के कई सीन शूट किए जाने हैं। होटल को फिलहाल कब्रिस्तान में बदल दिया गया है। बर्फबारी के बीच सनी पर कुछ डरावने सीन फिल्माए जाएंगे। इन दिनों मनाली के साथ लगते इलाकों में बर्फ गिरी हुई है। ऐसे में यह समय शूटिंग के लिए सबसे अच्छा मौका है।