Kullu: महाराष्ट्र के 24 वर्षीय युवक की मनाली में मौत, चंद्रताल में बिगड़ी थी हालत

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 09:56 PM (IST)

मनाली (सोनू): महाराष्ट्र के युवक की मनाली में मौत हो गई है। युवक अपने दोस्तों संग चंद्रताल गया था। वापसी में उसे सांस लेने की दिक्कत हुई। रास्ते में ऑक्सीजन भी लगाई गई लेकिन मनाली पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान आकाश (24) पुत्र नानासाहेब कालू राम धाड़वे निवासी सारोले, भौर जिला पुणे (महाराष्ट्र) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार बाईकों जर्नी चंडीगढ़ 40 सी ट्रैवलिंग कंपनी के माध्यम से आकाश अपने दोस्तों करण गड़म पुत्र नागनाथ गड़म निवासी शिवाजीनगर, हितेश अशोक धावले पुत्र अशोक शिवाजी व रिभू तनेजा पुत्र मनोज तनेजा चंडीगढ़ के साथ मनाली होते हुए चंद्रताल गया था।

वापसी में उसे सांस लेने में दिक्कत हुई। ट्रैवल कंपनी ने ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की। छतडु के पास भूस्खलन से सड़क बंद होने के कारण आकाश को बीआरओ के वाहन में कोकसर पहुंचाया गया तथा कोकसर आर्मी कैप में प्राथमिक उपचार दिलवाया गया। आकाश को कोकसर से एम्बुलैंस में मनाली लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव दोस्तों को सौंप दिया गया है। प्राथमिक जांच में आकाश की मौत सांस की दिक्कत की वजह से हुई है। मौत के कारणों का सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News