चंडीगढ़-मनाली हाईवे पंडोह डैम के पास फिर बंद, यात्री परेशान

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 10:14 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। चंडीगढ़-मनाली हाईवे, जो पंडोह डैम के पास है फिर से बंद हो गया है। आज सुबह करीब 4:30 बजे, भारी भूस्खलन के कारण पहाड़ से विशाल चट्टानें सड़क पर आ गईं, जिससे यह महत्वपूर्ण मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। इस घटना के कारण दोनों तरफ सैकड़ों गाड़ियां फंस गई हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह हाईवे अक्सर भूस्खलन की वजह से बंद होता रहता है, खासकर बारिश के मौसम में। इस बार भी अचानक चट्टानें गिरने से यातायात ठप हो गया। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की मशीनरी सुबह 9 बजे के बाद ही मौके पर पहुंच पाई। सड़क को खोलने का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन बड़ी चट्टानों को हटाने में समय लग सकता है।

फिलहाल, फंसे हुए यात्री सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं। उनमें से कई लोग टूरिस्ट हैं जो मनाली घूमने जा रहे थे या वहां से लौट रहे थे। इस तरह की घटनाओं से न केवल यात्रियों को परेशानी होती है, बल्कि हिमाचल प्रदेश के पर्यटन और व्यापार पर भी बुरा असर पड़ता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें और सड़क खुलने की जानकारी के बाद ही आगे की यात्रा शुरू करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News