Kullu: 12 घंटे बाद छोटे वाहनों के लिए बहाल हुआ मनाली-लेह मार्ग

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 07:26 PM (IST)

मनाली (सोनू): 12 घंटे बाद मनाली-लेह मार्ग वाहनों के लिए बहाल हो गया है। अटल टनल मार्ग फिलहाल छोटे वाहनों के लिए ही बहाल हुआ है, जबकि रोहतांग होते हुए मार्ग को बड़े वाहनों के लिए बहाल किया गया है। रात भर बारिश जारी रहने के कारण बीआरओ सड़क की बहाली नहीं कर पाया, लेकिन सुबह होते ही बीआरओ ने पहले अटल टनल मार्ग छोटे वाहनों को बहाल किया। शनिवार दोपहर तक रोहतांग दर्रा भी बहाल कर दिया गया। अटल टनल से लेह जाने वाले बड़े वाहन सोलंगनाला में पिछले 4 दिनों से फंसे हुए हैं। वाहन चालकों का कहना है कि वाया मढ़ी व रोहतांग होकर रास्ता ठीक नहीं है। ऐसे में अटल टनल मार्ग की बहाली का इंतजार कर रहे हैं। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि अटल टनल होते हुए छोटे वाहनों, जबकि मढ़ी रोहतांग होते हुए बड़े वाहनों के लिए मार्ग बहाल हो गया है।

नेहरू कुंड में फिर धंसी सड़क, एकतरफा हुई आवाजाही
मनाली-लेह मार्ग पर नेहरू कुंड पुल के समीप सड़क का बड़ा हिस्सा फिर धंस गया है। ब्यास नदी के उफान पर आने से धंसे इस हिस्से में यातायात वन-वे किया गया है। प्रशासन ने वाहन चालकों से इस मार्ग पर सावधानीपूर्वक यात्रा करने की अपील की है। डोले राज, राजू, गोकुल व वेद राम आदि ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष ब्यास नदी में आई बाढ़ से सड़क को भारी क्षति हुई थी। बीआरओ की लेटलतीफी के कारण ये हालात बने हैं। उन्होंने बीआरओ से आग्रह किया कि गत वर्ष से क्षतिग्रस्त सड़क को जल्द ठीक किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News