एन.के. कालिया ने भारत सरकार की विदेश नीति पर उठाए सवाल (Watch Video)
punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2015 - 11:28 AM (IST)

पालमपुर (संजीव राणा): कारगिल युद्ध के प्रथम शहीद कैप्टन सौरभ कालिया के पिता डॉ. एन.के. कालिया ने भारत सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने जितनी तत्परता गीता नामक लड़की के लिए दिखाई अगर इससे आधी हिम्मत पाक जेलों में भारतीय सैनिकों के लिए दिखाए तो वे उसका स्वागत करेंगे।
एन.के. कालिया ने कहा कि भारत-पाक दोनों सरकारें कभी असली मुद्दों पर बारीकी से विचार नहीं करती और जिन मुद्दों पर वाहवाही मिल सके उसपर अमल करती हैं।