Kangra: बेरोजगारी से तंग व्यक्ति ने उठाया खाैफनाक कदम, 3 बेटियाें के सिर से उठा पिता का साया

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 11:04 AM (IST)

हरिपुर/कांगड़ा (गगन): पुलिस थाना हरिपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत भटोली फकोरियां में एक व्यक्ति ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक अपनी बेरोजगारी से तंग था, जिसके चलते उसने यह खाैफनाक कदम उठाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। 

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भटोली फकोरियां के गांव रम्बियाल निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र गोविंद (40) ने अपने घर में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र हरिपुर में लाया गया, वहां से उसे मेडिकल काॅलेज टांडा रैफर कर दिया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के परिवार में एक विधवा मां, पत्नी व 3 बेटियां हैं। पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि नरेंद्र बेरोजगार था तथा कभी-कभी दिहाड़ी मजदूरी कर लेता था। उसकी 3 बेटियां हैं जिनकी परवरिश को लेकर वह अक्सर परेशान रहा करता था। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News