Sirmour: 18 साल के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, मौत
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 09:29 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): जिला सिरमौर के इटरनल विश्वविद्यालय बड़ू साहिब में एक 18 साल के एक छात्र ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, पुलिस इसकी जांच कर रही है। शुरूआती जांच में पता चला है कि छात्र मानसिक दबाव में था। उसका विश्वविद्यालय में मन नहीं लग पा रहा था। माना जा रहा है कि इसी वजह से उसने कमरे में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
मृतक की पहचान महतप्रीत सिंह निवासी लुधियाना (पंजाब) के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार वह कुछ माह पहले ही गुरमत की शिक्षा ग्रहण करने के लिए बड़ू साहिब विश्वविद्यालय आया था। सोमवार रात छात्र ने अपने कमरे में फंदा लगा लिया। इसकी भनक जैसे ही वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड को लगी तो प्रबंधन को मामले की जानकारी दी। उसे गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना प्रबंधन की ओर से पुलिस व परिजनों को दी गई। पुलिस के अनुसार मृतक के माता-पिता नहीं हैं। उसका भाई और अन्य रिश्तेदार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नागरिक अस्पताल सराहां में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया है। डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।