10 सुंदरियों को पछाड़ कुल्लू की युक्ति पांडे बनी Winter Queen

punjabkesari.in Sunday, Jan 07, 2018 - 11:34 AM (IST)

मनाली: कुल्लू की युक्ति पांडे ने शरद सुंदरी-2018 का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 10 सुंदरियों को पछाड़ते हुए इस ताज पर कब्जा किया है। दूसरे स्थान पर शिवानी जबकि एलिक्स-को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है। इस प्रतियोगिता के लिए कार्निवाल के अंतिम दिन 10 सुंदरियों के बीच मुकाबला हुआ। तरूषी शिमला, प्राजोल शर्मा लाहौल, प्रियंका भारद्वाज मंडी, राधिका लाल लाहौल, तिशता हमीरपुर, युक्ति पांडे भुंतर, शिवानी राठौर शिमला, एलिक्स मंडी, दिव्या नेगी व अलीशा जैन ने टॉप टैन में जगह बनाई और ताज के लिए अंतिम राऊंड में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए।
PunjabKesari

इन सुंदरियों ने लिया प्रतियोगिता में भाग
इस प्रतियोगिता में कार्निवाल कमेटी ने ऑडीशन के माध्यम से मुस्कान बिष्ट, युक्ति पांडे, गिरीशा सूद, शिवानी राठौर, दिव्या नेगी, रवीना राणा, शरोन मलाही, अंशु राज दिल्ली, तेजिंन देचन लद्दाख, अंजना राणा, राधिका, एलिक्श चैधरी, नौनी ठाकुर, मुस्कान तनवर, प्रहाल शर्मा, विरगना दत्ता, रोजालिका, तिशिता, अलिशा जैन, कविता रांटा, मनिषा भंडारी, तरूषी ठाकुर, अवंतिका, प्रियंका भारद्वाज, पल्लवी शर्मा, नितिशा शर्मा, प्रियंका, पूनम शर्मा, रितु, पूनम ठाकुर का चयन किया था। 

30 में से सीधे टॉप टैन सुंदरियों का हुआ चयन
जजों ने 30 में से सीधे टॉप टैन सुंदरियों का चयन किया। लगभग डेढ़ घंटे तक चले इस खुबसूरती के जंग के दौरान माइनस तापमान में भी तेजी आ गई। पहले व दूसरे राऊंड में सभी 30 प्रतिभागियों को मौका दिया गया जबकि तीसरे व फाइनल राऊंड के लिए 10 सुंदरियों को चयन किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News