हिमाचल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद हाई अलर्ट, बढ़ाई गई चौकसी, वीरवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 10:22 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है। इस घटना के बाद हिमाचल प्रदेश में भी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी, मध्य व मैदानी इलाकों में बारिश का दौर थमने के बाद अब अधिकतम तापमान बढ़ने लगा है। खासतौर पर मैदानी इलाके अब तपने लगे हैं।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद हाई अलर्ट, बढ़ाई गई चौकसी, सतर्क रहने के निर्देश
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है। इस घटना के बाद हिमाचल प्रदेश में भी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
Weather Update: वीरवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, मौसम साफ व शुष्क रहेगा
प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी, मध्य व मैदानी इलाकों में बारिश का दौर थमने के बाद अब अधिकतम तापमान बढ़ने लगा है। खासतौर पर मैदानी इलाके अब तपने लगे हैं।
Una: पहलगाम हमला समाज की मूल भावना पर प्रहार : अग्निहोत्री
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा की है, जिसमें 28 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई और कई घायल हुए हैं।
Kangra: पुरुष वर्ग हॉकी के मुकाबले में हरियाणा ने कर्नाटक को दी शिकस्त
सिंथैटिक ट्रैक व पुलिस मैदान धर्मशाला में चल रही नैशनल मास्टर गेम्स में बुधवार को पुरुष वर्ग के हॉकी के मुकाबले शुरू हुए। इस दौरान पुलिस जिला कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री बतौर मुख्यातिथि शामिल हुईं।
Shimla: हिमाचल में सभी वाहनों में 29 अप्रैल से कार बिन लगाना होगा अनिवार्य : राणा
पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक डीसी राणा ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी टैक्सी चालकों, सरकारी (एचआरटीसी) और निजी सार्वजनिक परिवहन वाहनों में कार बिन्स (कूड़ेदान) लगाना भी अनिवार्य किया है।
Shimla: वाहनों की टोल टैक्स दरें हुईं फाइनल, नहीं आई कोई आपत्ति व सुझाव
राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा वित्त वर्ष 2025-26 के लिए वाहनों की पथकर दरें यानी टोल टैक्स की दरें निर्धारित कर दी हैं। इस संबंध में आपत्तियां व सुझाव आमंत्रित किए गए थे, लेकिन नियत अवधि में कोई भी आपत्ति व सुझाव न आने के बाद इसे ही अंतिम रूप दे दिया गया है और अधिसूचना जारी कर दी गई है।
Shimla: ट्रांजिट पास दुरुपयोग रोकने के लिए प्रभावी तंत्र विकसित करेगी सरकार : सुक्खू
राज्य सरकार ने खनिजों के परिवहन के दौरान ट्रांजिट पास के दुरुपयोग से जुड़ी भ्रष्ट गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए एक प्रभावी तंत्र विकसित करने का निर्णय लिया है।
Shimla: गुरु-शिष्य के रिश्ते पर फिर लगा दाग, अध्यापक पर छात्रा से छेड़छाड़ और धमकाने के लगे आरोप
गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते पर एक बार फिर से दाग लग गया है। इस बार एक अध्यापक पर स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ करने और उसे धमकियां देने के आरोप लगे हैं। इस बाबत पीड़िता के पिता ने ढली पुलिस थाना में आरोपी अध्यापकों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करवाया है।
Shimla: हिमाचल के 4 पुलिस अधिकारी होंगे विशेष ड्यूटी पदक से सम्मानित
हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग के 4 अधिकारियों को पुलिस (विशेष ड्यूटी) पदक से सम्मानित किया जाएगा। इन अधिकारियों में एआईजी पुलिस मुख्यालय मानव वर्मा (आईपीएस), एसपी अशोक रत्न (आईपीएस), उप पुलिस अधीक्षक रोहित मृगपुरी (एचपीएस) और एसडीपीओ नरेश शर्मा (एचपीएस) शामिल है।
Shimla: उद्योगों से निकलने वाले कबाड़ से करोड़ों कमाएगी सरकार
राज्य सरकार उद्योगों से निकलने वाले कबाड़ से करोड़ों रुपए कमाएगी। इसके लिए उद्योग विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कबाड़ का बेस प्राइज तय करेंगे। इस बेस प्राइज को तय करने के बाद सरकार की तरफ से टैक्स का रेट निर्धारित किया जाएगा।