युवा अग्रवाल सभा ने अनाथ बच्चों के साथ मनाई दीवाली

punjabkesari.in Wednesday, Nov 07, 2018 - 12:40 PM (IST)

सोलन (चिनमय): हिमगिरी कल्याण आश्रम में अनाथ बच्चों के साथ सभा के सदस्यों ने खुशियां मनाई और उन्हें इस मौके पर मिठाइयां और पटाखे बांटकर उनकी सूनी दिवाली में खुशी लाने की कवायद की। पटाखे और मिठाइयां देखकर बच्चों के चेहरों पर खुशी दोगुनी हो गई। संस्था सदस्यों ने इस के इलावा बच्चों को कपड़े और जरूरी सामान भी वितरित किया। संस्था के सदस्यों ने बताया कि वह प्रत्येक वर्ष हिमगिरी कल्याण आश्रम आकर दिवाली का त्यौहार मनाते हैं और बच्चों के साथ उनके दुःख दर्द भी बांटते हैं।PunjabKesari

इस मौके पर बच्चों के साथ मिल कर भजन गाए और उन्हें खुश रहने का संदेश भी दिया। अधिक जानकारी देते हुए अग्रवाल सभा के सदस्यों ने बताया कि आज उन्हें बच्चों के साथ दिवाली का त्यौहार मना कर बेहद खुशी हुई। उन्होंने कहा कि आज के दिन उन्होंने बच्चों को मिठाइयां और पटाखे वितरित किए। उनहोंने कहा कि उनका प्रयास है कि बच्चों को अकेला पन जीवन में महसूस न हों। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News