Robbery: पालकवाह में दिनदहाड़े युवक से लूटे 1 लाख रुपए, पुलिस मामले की जांच में जुटी
punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2023 - 08:49 PM (IST)

टाहलीवाल (गौतम): हरोली क्षेत्र के अंतर्गत पालकवाह में दिनदहाड़े एक युवक से 1 लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार मनीष कुमार निवासी चंदपुर ने हरोली थाना में रिपोर्ट की है कि वह ऊना में एक कंपनी में काम करता है। 14 नवम्बर को उसकी शादी होनी तय हुई है। उसने ऊना के एक एटीएम से 50000 रुपए निकाले तथा 50000 रुपए एक रिश्तेदार से लेकर अपने पास एक बैग में रखे थे। इस दौरान उसका एक गाड़ी पीछा कर रही थी।
जब वह पालकवाह के पास पहुंचा तो उक्त गाड़ी से 4-5 लोग उतर कर उसके सामने आ गए और उसकी बाइक रोककर उस पर झपट पड़े और उसके 1 लाख रुपए छीनकर फरार हो गए। युवक वारदात से डरकर घर चला गया और फिर पुलिस को रिपोर्ट की। पुलिस ने तुरंत रिपोर्ट दर्ज करके आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से गाड़ी का पता लगा लिया है और पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। थाना प्रभारी ने आम लोगों से आग्रह किया है कि त्यौहारों के समय मार्कीट में ज्यादा भीड़ रहती है। एटीएम पर भी ज्यादा भीड़ रहती है, जिसका फायदा अपराधी उठाते हैं। इस वारदात में भी अभी तक यही पाया जा रहा है कि शिकायतकर्ता को एटीएम के पास से ही रैकी किया जा रहा था।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here