घर से काम के लिए निकले युवक का रास्ते में हुआ ये हाल...

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2019 - 11:26 AM (IST)

फतेहपुर :हिमाचल प्रदेश में एक कंपनी में काम करने वाला युवक (संजीव कुमार) लापता हो गया है। मामाला थाना फतेहपुर व पुलिस चौकी के तहत पड़ती पंचायत पोलियां के वार्ड पांच के गांव पोलियां का‌ निवासी संजीव कुमार पुत्र हरबंस लाल का है। जोकि रोजाना की तरह एक कंपनी में काम करने के लिए गया हुआ था, लेकिन वह शाम होते ही घर वापिस नहीं आया। जिसके कपड़े, मोबाइल व अन्य समान कुछ युवकों को शाहनहर के पास मिला। जिन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पंचायत स्थाना के प्रधान पवन कालिया को दी। उन्होंने इसकी जानकारी संजीव कुमार के परिजनों व पुलिस को दी।

परिजनों में संजीव कुमार की मां कमलेश कुमारी अपने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ स्थाना पंचायत स्थित शाहनहर आरडी जीरो पर पहुंची। वहां पर पडे़ कपड़ों व मोबाइल आदि पहचान की, लेकिन वहां पर संजीव कुमार का कोई अता पता नहीं चल सका।बताया जा रहा है कि लापता युवक संसारपुर टैरेस से तलवाड़ा व तलवाड़ा से वाया शाहनहर स्थाना से अपने घर पहुंचता था। मगर वो वहां कपडे़ खोल कर कहा चला गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने में लगी है कि युवक गया तो कहा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News