गलती से जहरीला पदार्थ खाने से नाबालिग सहित 27 वर्षीय युवक टांडा रैफर

punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 04:44 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश) : गलती से जहरीला पदार्थ का सेवन करने से एक नाबालिग युवती सहित 27 वर्षीय युवक को टांडा रैफर किया गया है। दोनों ही मामले ज्वालामुखी के साथ लगती पंचायत सिहोरपायी में सामने आए हैं। मामले सामने आने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है, साथ ही पुलिस इनके परिजनों के बयान कलमबद्ध कर रही है। मामले कि पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने की है।जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस को ज्वालामुखी अस्पताल प्रशासन की ओर से सूचना दी गई कि अस्पताल में दो अलग अलग मामले जहरीला पदार्थ खाने के सामने आए हैं। जिनमें एक नाबालिग युवती व एक 27 वर्षीय युवक शामिल है। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर अस्पताल पहुंची, लेकिन यहां दोनों ही अस्पताल में उपचाराधीन पुलिस को बयां देने की स्थिति में नही थे। हालांकि इनके परिजनों ने पुलिस को बयां दिया है कि गलती से उनके बच्चों ने किसी जहरीली दवाई का सेवन कर लिया है। उधर, अस्पताल  प्रशासन ने इनका प्राथमिक उपचार करने के बाद इनकी बिगड़ती हालत को देख इन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News