नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में युवक हिरासत में
punjabkesari.in Monday, Mar 15, 2021 - 11:03 AM (IST)

देहरा (राजीव) : रविवार को पुलिस थाना देहरा में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मुकद्दमा दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार बच्ची के परिजनों ने पुलिस थाना देहरा में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि शनिवार शाम के समय एक 25 वर्षीय युवक उनकी 13 वर्षीय बेटी का अपहरण कर उसे कहीं ले गया। पुलिस ने अपहरण का मुकद्दमा दर्ज कर नाबालिग लड़की को ढूंढ निकाला व उसके बयान कलमबद्ध किए। जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय बच्ची ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि उक्त युवक उसे बहला फु सला कहीं ले गया था। आरोपी युवक शादीशुदा बताया जा रहा है। डी.एस.पी. देहरा अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस नाबालिग लड़की का मेडिकल करवा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।