युवक हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार, खाते से निकले 17000

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2017 - 04:00 PM (IST)

बिलासपुर : बिलासपुर शहर की एक दुकान में काम करने वाले मेखवीं निवासी मंगल सिंह ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है। मंगल सिंह ने इस बाबत एक शिकायत पत्र पुलिस को दिया है। शिकायत पत्र में मंगल सिंह ने कहा है कि उसका अकाऊंट एस.बी.आई. बिलासपुर में है। उसके खाते में 17 हजार 656 रुपए थे। उसे उसके मोबाइल पर पहले गत रात को करीब 10 बजकर 38 मिनट पर 10 हजार रुपए निकालने का मैसेज आया और उसके बाद 7 हजार तथा अंत में 500 रुपए निकालने का मैसेज आया है। मंगल सिंह के मुताबिक उसका ए.टी.एम. कार्ड भी उसके ही पास था। इससे पहले की मंगल सिंह कुछ समझ पाता, ठग उसके खाते से 17 हजार 500 रुपए निकाल चुके थे। हालांकि इसके बाद मंगल सिंह ने इसकी ऑनलाइन शिकायत भी की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मंगल सिंह ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। थाना सदर प्रभारी योगराज ने बताया कि शिकायत आई है तथा मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे किसी भी व्यक्ति को अपना आधार नंबर, ए.टी.एम. का पिन सहित बैंक संबंधी कोई भी जानकारी न दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News