बाइक पर घर जा रहे युवक के साथ हुआ ये हादसा, मिली दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Thursday, Jan 06, 2022 - 05:09 PM (IST)

भरमौर (उत्तम): चम्बा जिले के लिल्ह-प्रीणा मार्ग पर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। युवक की पहचान विपन कुमार (22) पुत्र कुलदीप कुमार निवासी गांव भदवाडा डाकघर ब्रेही उपतहसील धरवाला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवक अपनी बाइक (एचपी 48ए-8877) पर घर की तरफ जा रहा था। जब वह लिहल-प्रीणा मार्ग पर बैहनाली के पास पहुंचा तो अचानक उसने बाइक से नियंत्रण खो दिया और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में उसकी मौत हुई हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर युवक के शव को कब्जे में लिया। इसके बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई। एसपी अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Related News