शराब सस्ती के विरोध में सड़कों पर उतरे युवा कांग्रेस, CM को भेजा ज्ञापन

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2020 - 03:47 PM (IST)

नाहन(सतीश): प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा शराब के दाम घटाए जाने के विरोध में युवा कांग्रेस सड़कों पर है रेणुका विधानसभा क्षेत्र के खेगवा में आज युवा कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जयराम सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बैनर और शराब की खाली बोतलें लेकर प्रदर्शन करते हुए नजर आए। युवा कांग्रेस ने शराब के दाम को घटाने व शराब के ठेकों व रेस्टोरेंट समय को रात 2:00 बजे तक खुला रखने के निर्णय को बेहद दुर्भाग्य पूर्ण बताया है। युवा कांग्रेस का कहना है कि एक तरफ तो सरकार नशा मुक्ति की बात करती है वहीं दूसरी तरफ सरकार खुद नशे को बढ़ावा दे रही है युवा कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि अच्छा होता कि जयराम सरकार शिक्षा, बिजली और बढ़ते गैस सिलेंडर के दामों में कटौती करती बजाए की शराब के दामों को सरकार द्वारा कम किया गया।
PunjabKesari
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक विनय कुमार के जरिए सरकार को ज्ञापन भेजा जिसमें तुरंत शराब के दामो को लेकर लिए गए निर्णय को तुरंत वापस लेने की मांग की। कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने कहा कि निश्चित तौर पर सरकार द्वारा जो फैसला लिया गया है व बेहद निंदनीय हैजिस पर सरकार को गौर करना चाहिए। जयराम सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में शराब के दाम घटाने व रेस्टोरेंट को रात 2:00 बजे तक खुलने का निर्णय लिया था मंत्रिमंडल के इस फैसले के बाद से ही सरकार को खूब आलचनाओ का सामना करना पड़ रहा है वहीं सोशल मीडिया पर भी सरकार की खूब किरकिरी हो रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News