नाहन की सड़कों पर गरजी युवा कांग्रेस, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 03:21 PM (IST)

नाहन(सतीश): जिला मुख्यालय नाहन में युवा कांग्रेस द्वारा उपायुक्त कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर के नेतृत्व में इस धरना प्रदर्शन के बाद उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा। युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके कांग्रेस के नेताओं पर झूठे आरोप लगा रही है जोकि सरासर गलत है जिसके विरोध में युवा कांग्रेस प्रदेश भर में इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही है।
PunjabKesari
 

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने आरोप लगाया है कि केंद्र की मोदी सरकार ने पुलवामा जैसे अटैक करवाकर लोगों की भावनाओं से खेलकर चुनाव जीता है ना कि विकास के मुद्दों पर । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के राज में जीडीपी पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों से भी नीचे आ चुकी है। जोकि देश की अर्थव्यवस्था के लिए घातक है और केंद्र सरकार जनता का ध्यान भटकाने के लिए पीसी चिदंबरम या फिर कर्नाटक के डीके शिवकुमार जैसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर झूठे आरोप लगा रही है। युवा कांग्रेस ने साफ किया है कि भविष्य में कांग्रेस के नेताओं के साथ ऐसी कोई कार्रवाई होती है तो युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News