Mandi: सड़क पर घूम रहे युवक की संदिग्ध हरकतें देख पुलिस काे हुआ शक, तलाशी ली ताे मिली चिट्टे की खेप

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 06:34 PM (IST)

मंडी (रजनीश): मंडी जिला में नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस थाना बल्ह की टीम ने गश्त के दौरान एक युवक को 10.16 ग्राम चिट्टे के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान साहिल ठाकुर पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी तहसील थुनाग, जिला मंडी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार बल्ह पुलिस की टीम क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान टीम की नजर सड़क पर घूम रहे एक युवक पर पड़ी। युवक की संदिग्ध हरकताें काे देकर पुलिस टीम काे उस पर शक हुआ। पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए युवक काे रोका और शक के आधार पर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 10.16 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना बल्ह में एनडीपीएस एक्ट की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि नशे के मुख्य स्रोत और इसके वितरण नैटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके। एसपी ने दोहराया कि मंडी पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरैंस की नीति अपना रही है और भविष्य में भी तस्करों के खिलाफ यह अभियान पूरी सख्ती से जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News