नूरपुर में नकली नोटों के साथ पंजाब का युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 11:22 PM (IST)

नूरपुर (राकेश): नूरपुर पुलिस ने पंजाब निवासी युवक से हजारों रुपए के नकली नोट पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी युवक से 3380 रुपए के जाली नोट बरामद किए हैं। युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी अनुसार पंजाब के पठानकोट जिला के पंगोली निवासी राजेश कुमार ने इन नकली नोटों से नूरपुर के साथ लगते राजा का तालाब में खरीददारी की और वहां से अपनी गाड़ी में फरार हो गया। दुकानदारों को जब एहसास हुआ कि युवक ने उन्हें नकली नोट थमा दिए हैं तो उसी समय उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना मिलते ही जसूर ट्रैफिक पुलिस कर्मी नरेश कुमार और सुनील कुमार ने नाका लगाकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए युवक को नूरपुर थाना ले जाकर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 3280 रुपए के नकली नोट बरामद हुए। थाना प्रभारी नूरपुर कल्याण सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को नकली करंसी सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है कि उसे ये नोट कहां से मिले, साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इसके पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ तो नहीं है। उन्होंने बताया कि युवक के खिलाफ  विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News