Crime News: चम्बा में कोकीन के साथ घूम रहा था बरेली का युवक, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 04:46 PM (IST)
चम्बा (काकू): चम्बा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए अभियान में एक और सफलता हासिल की है। पुलिस की विशेष टीम ने चम्बा-जुम्महार मार्ग पर स्थित चामुंडा मंदिर के पास एक युवक से 01.44 ग्राम कोकीन बरामद की है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को पुलिस की टीम चामुंडा मंदिर के पास नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान टीम ने संदेह के आधार पर एक युवक को जांच के लिए रोका। पूछताछ करने पर युवक ने अपनी पहचान पार्थ अरोड़ा (35) पुत्र गुलशन अरोड़ा, निवासी सिटी हॉस्पिटल गांधी नगर, फ्रेंड्स कालोनी, बरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में बताई।
जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 01.44 ग्राम कोकीन बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ थाना सदर चम्बा में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक यादव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है ताकि नशे के इस नैटवर्क के स्रोत का पता लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिले में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

