डगोह में नाकाबंदी के दौरान चरस के साथ युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Feb 18, 2022 - 05:18 PM (IST)

तुनुहट्टी (संजय): जिला के प्रवेश द्वार तुनुहट्टी के समीप डगोह में नाके के दौरान पुलिस टीम ने चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस चौकी बकलोह का पुलिस दल डगोह पर नाके पर मौजूद था। उस समय तुनुहट्टी की ओर से एक युवक आया सामने खड़े पुलिस दल को देखकर उक्त युवक  घबरा गया और अपने हाथ में पकड़ा हुआ बैग झाडिय़ों में फैंक दिया।

शक के आधार पर जब पुलिस टीम ने उक्त आरोपी के बैग की तलाशी ली तो उसमें से 70 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान कांगड़ा जिला के नूरपुर क्षेत्र के भड़वार निवासी 22 वर्षीय पुनीत कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डी.एस.पी. डल्हौजी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News