मंगला में नाकाबंदी के दौरान 1.8 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Mar 04, 2021 - 12:47 PM (IST)
चम्बा (काकू): पुलिस ने चिट्टा तस्करों पर नकेल कस दी है। जिले में एक और युवक से 1.8 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सदर थाना पुलिस की टीम ने बुधवार रात को करीब 8 बजे चम्बा-जोत मार्ग पर मंगला के पास नाकाबंदी की थी। रात करीब साढ़े आठ बजे एक कार जोत की तरफ से आई।
कार को चैकिंग के लिए रूकवाया। पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम आशीष (25)पुत्र तिलक राज निवासी गांव सल्ली चुवाडी तहसील भटियात जिला चम्बा बताया। पुलिस ने तलाशी ली तो युवक के कब्जे से 1.8 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी को मौका से गिरफ्तार करके पुलिस थाना सदर चम्बा में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21, 25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने की है।

