Bilaspur: नाकाबंदी के दौरान कार से 15.614 किलोग्राम चूरा-पोस्त बरामद, 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 05:53 PM (IST)

शाहतलाई (हिमल): पुलिस थाना तलाई की टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना तलाई के प्रभारी अनूप कुमार के कार्यभार संभालते ही नशे के कारोबार पर सीधा प्रहार किया है। बीती रात पुलिस टीम ने भारी मात्रा में चूरा-पोस्त बरामद कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस थाना तलाई के नए थाना प्रभारी अनूप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम छियातर क्षेत्र में गश्त व नाकाबंदी पर तैनात थी। इसी दौरान कल्लर से मलारी की ओर आ रही कार (नं.-एचपी 65-6183) को संदेह के आधार पर जांच के लिए रोका गया। कार में बैठे 2 व्यक्ति जाकिर हुसैन पुत्र जमीद हुसैन निवासी कोटलू ब्राह्मणा, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर व शब्बीर खान पुत्र शमशेर दीन, निवासी धुसाड़ा, तहसील अम्ब, जिला ऊना कागजात मांगने पर घबरा गए और संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

पुलिस को शक होने पर कार की नियमानुसार तलाशी ली गई। कार तलाशी के दौरान वाहन की डिक्की से 3 सफेद पॉलीथीन बैग, एक नीला पिट्ठू बैग और एक भूरा बैग बरामद हुआ, जिनमें कुल 15.614 किलोग्राम चूरा-पोस्त पाया गया। पुलिस ने मौके पर ही नशा सामग्री को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं डीएसपी घुमारवीं विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News