Yoga Girl के जज्बे को सलाम, Himachal Got Talent में विजेता बन चमकाया हमीरपुर का नाम(Video)

Wednesday, Nov 13, 2019 - 01:38 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हमीरपुर की योगा गर्ल निधि डोगरा ने एक बार फिर से योग में नाम चमकाया है। पिछले दिनों सोलन में संपन्न हुई प्रदेश स्तरीय मल्टी टैंलेट 'रियालटी शो हिमाचल गाॅट टेलेंट' में जूनियर कैटागिरी में योग में विजेता बनी है। साथ ही प्रतियोगिता में आल राउंडर का खिताब भी जीता है।


हमीरपुर पहुंची निधि ने अपनी जीत पर खुशी जताई है और जीत का श्रेय अपने पापा शशि कुमार को दिया है। निधि के पिता शशि कुमार ने बताया कि सोलन में आयोजित हुई प्रतियोगिता 10 नवंबर को संपन्न हुई है, जिसमें निधि डोगरा ने योग कैटागिरी में पहला स्थान हासिल किया है।

उन्होंने बताया कि आल राउंडर ट्राफी भी निधि डोगरा ने जीता है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि निधि की मेहनत रंग लाई है। निधि ने बताया कि हिमाचल गाॅट टेलेंट में योग में बढ़िया प्रदर्शन करके पहले स्थान पर रही हूं और इसके लिए मैने काफी प्रेक्टिस की थी। उन्होंने बताया कि अपने पापा से योग सीख कर प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हूं। निधि ने बताया कि रोजाना तीन घंटे तक योग की प्रेक्टिस करती हूं।


उल्लेखनीय है कि निधि डोगरा ने नन्हीं सी उम्र में दर्जनों पुरस्कार योग कैटागिरी में जीत लिए है और स्टेज पर निधि डोगरा के योग क्रियाओं को देख कर लोग हैरान हो जाते हैं। निधि डोगरा के मल्टी टेलेंटेंड शो को जीतने के बाद गांव में भीखुशी की लहर है।

Ekta

Related News

Himachal: तड़के का जायका हुआ महंगा, सब्जियों के दाम पहुंच से हुए बाहर

Himachal: सीएम सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री जम्मू-कश्मीर में करेंगे चुनाव प्रचार, कांग्रेस ने बनाया स्टार प्रचारक

Himachal Weather: आज से हल्की बारिश का पूर्वानुमान, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

Himachal: राहुल गांधी का हिमाचल दौरा रद्द, सोनिया-प्रियंका शिमला में रुकीं

Himachal: हमीरपुर में मंकी पॉक्स का संदिग्ध निकला नैगेटिव, स्वास्थ्य विभाग ने ली राहत की सांस

Himachal में 15 सितंबर तक मानसून के कमजोर पड़ने की संभावना, कसौली में चलती कार पर गिरा पेड़

Himachal: सटीक आंकड़ों और जलवायु चुनौतियों से निपटने की तैयारी, प्रदेश में स्थापित होंगे 48 मौसम केंद्र

Himachal: मातृभूमि की रक्षा करते हिमाचल का जवान अरविंद सिंह शहीद, पीछे छूटा डेढ़ साल का मासूम

Himachal Weather: दो दिन येलो अलर्ट, 17 सितंबर तक बारिश का दौर जारी

Himachal: मढ़ावाला के पास नदी के किनारे जंगल में मिला करीब 3 साल की बच्ची का श#व