आशिक पर छाई वेलैंटाइन्स डे की खुमारी, ‘‘बाबू अब लौट आओ’’ से रंग डाली दीवारें सारी

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2020 - 07:12 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य): वेलैंटाइन्स डे पर हाऊसिंग बोर्ड बद्दी में किसी आशिक ने अपने प्यार का इजहार करने के लिए एक दर्जन घरों की दीवारों पर पेंट से यह लिख दिया कि ‘‘बाबू अब लौट आओ’’। ऐसा दूसरी बार घटित हुआ है जब हाऊसिंग बोर्ड में शरारती तत्वों ने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है। इससे पहले भी किसी ने लोगों के दरवाजों व घरों की दीवारों पर ऐसे ही अपने प्यार का इजहार किया था।
PunjabKesari, Wall Writing Image

स्थानीय लोगों आरके गोयल, दिलीप कुमार, शोबित कुमार, जसविंद्र, आदित्य, राजेश, रविंद्र, मदन शर्मा व सतीश कौशल समेत अनेक लोगों का कहना है कि वीरवार तक ये दीवारें बिल्कुल साफ थीं, किसी शरारती तत्व ने रात के अंधरे में या फिर सुबह-सुबह यह लिखा है। यही नहीं बर्गर , पिज्जा की दुकानों, अस्पतालों व ढाबों पर भी कई जगह ‘‘बाबू अब लौट आओ’’ लिखा हुआ है।
PunjabKesari, Wall Writing Image

उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत पुलिस को भी दी जाएगी। उपरोक्त लोगों का कहना है कि बड़ी हैरानी की बात है कि हाऊसिंग बोर्ड में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं फिर भी लोग बड़ी आसानी व बिना किसी डर के ऐसे कृत्यों को अंजाम दे देते हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस को क्षेत्र में गश्त बढ़ानी चाहिए व ऐसे लोगों को गिरफ्म में लेना चाहिए। वहीं एएसपी एनके शर्मा का कहना है कि उनके पास ऐसी शिकायत नहीं आई है व अगर ऐसा कुछ हुआ है तो उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News